16 Mar 2025
By: Business Team
दवाई बनाने वाली कंपनी ऑलकेम लाइफसाइंस (Allchem Lifescience) शेयर बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है.
कंपनी ने अपने आईपीओ (IPO) के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास दस्तावेज भी जमा करा दिए हैं.
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP ) के मुताबिक, ड्रग मेकर कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 190 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है.
पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो इस इश्यू के जरिए ऑलकेम लाइफसाइंस 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 7,155,000 शेयरों को बिक्री के लिए पेश करेगी.
इसके तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कांतिलाल रमनलाल पटेल से 3,577,500 शेयर और मनीषा बिपिन पटेल 3,577,500 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखेंगी.
IPO के जरिए जुटाई गई रकम में एक बड़ा हिस्सा करीब 130 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उधारी को चुकाने में किया जाएगा.
अपने आईपीओ के लिए कंपनी ने एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में चुना है.
बता दें कि Allchem Lifescience Limited की स्थापना साल 2017 में की गई थी.
नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.