08 Oct 2024
By: Business Team
आईपीओ मार्केट में इस साल बहार देखने को मिली और कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के इश्यू लॉन्च हुए, जिनसे निवेशकों की मोटी कमाई हुई.
अभी भी Hyundai समेत कई बड़ी कंपनियों के IPO कतार में हैं, इनमें अब तक एक नाम Hero Motors का भी था.
लेकिन ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी ने अचानक बड़ा फैसला लिया और SEBI के पास जमा अपने दस्तावेज वापस ले लिए.
मतलब साफ है कि हीरो मोटर्स फिलहाल आईपीओ लाने के मूड में नहीं है, लेकिन इस फैसले से कंपनी के इश्यू से कमाई की आस लगाए बैठे निवेशकों को झटका लगा है.
Hero Motors ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) के पास बीते 28 अगस्त को डीआरएचपी जमा कराई थी.
DRHP में दी गई जानकारी के मुताबिक, हीरो मोटर्स का प्लान आईपीओ के जरिए मार्केट से 900 करोड़ रुपये जुटाने का था.
हीरो मोटर्स के इश्यू के तहत 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली थी, जबकि 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री OFS से होनी थी.
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, प्रोडक्शन कैपासिटी को बढ़ाने और अन्य कार्यों के लिए करने वाली थी.
अब कंपनी ने सेबी से दस्तावेज वापस लेते हुए आईपीओ मार्केट के फिलहाल दूरी बना ली है. हालांकि, कंपनी के इस फैसले के पीछे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है.