₹740 करोड़ का IPO... प्राइस बैंड 100 रुपये से भी कम, इस तारीख तक लगा सकते हैं पैसा

10 June 2024

By: Business Team

आईपीओ (IPO) मार्केट में पैसे लगाने वालों को आज से कमाई का बेहतरीन मौका मिल रहा है. 

दरअसल, ixigo IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन हो रहा है और इसमें 12 जून तक पैसे लगाए जा सकेंगे.

यह एक ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है और आईपीओ के तहत 1.29 करोड़ फ्रेश शेयर और OFS के जरिए 6.67 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं.

सबसे खास बात ये है कि इस इश्यू में बोली लगाने वाले निवेशकों के लिए कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस 100 रुपये से भी कम रखा है.

ixigo का आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है और इस कंपनी ने अपने IPO का प्राइस बैंड 88-93 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

कंपनी ने बोली लगाने वालों के लिए एक लॉट का साइज 161 शेयरों का निर्धारित किया है और रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.

161 शेयरों के एक लॉट को लेने के लिए रिटेल निवेशकों को प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,973 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.  

एंकर इन्वेस्टर्स के लिए ये इश्यू 7 जून को ओपन हुआ था और इसने अपने Anchor Investors से 333.05 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

लिस्टिंग की बात करें तो 12 जून को क्लोज होने के बाद इस कंपनी के शेयरों की Stock Market में लिस्टिंग की संभावित तिथि 18 जून तय की गई है.

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.