09 Jan 2025
By: Business Team
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए काम करने वाली कंपनी Quadrant Future Tek का आईपीओ आज बंद हो रहा है.
हम बात कर रहे हैं, क्वाड्रंट फ्यूचर टेक आईपीओ की, जो रेलवे के कवच सिस्टम (Kavach System) के निर्माण से जुड़ी है.
कंपनी ने अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बीते 7 जनवरी को ओपन किया था, जिसमें निवेश का आखिरी मौका है.
ये 290 करोड़ का इश्यू है और इसे पहले दिन से ही निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है, ये खुलने के साथ ही फुल सब्सक्राइब्ड हो गया था.
इस IPO के तहत कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,00,00,000 फ्रेश शेयर जारी किए हैं और प्राइस बैंड 275 से 290 रुपये है.
इसका लॉट साइज 50 शेयरों का है और अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशक को कम से कम 14500 रुपये लगाने होंगे.
बात करें आईपीओ के ग्रे-मार्केट प्रीमियम की, तो ये 210 रुपये चल रहा है, जो इसके अपर प्राइस बैंड का 72.41% है.
इस हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयरों की BSE-NSE पर अनुमानित लिस्टिंग 500 रुपये पर हो सकती है.
गुरुवार को बंद होने के बाद आईपीओ का अलॉटमेंट 10 जनवरी को होगा, वहीं कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी.
नोट- आईपीओ या शेयर मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.