इस साल आईपीओ मार्केट में बहार देखने को मिल रही है, अब तक कई बड़ी कंपनियों ने अपने इश्यु लॉन्च किए हैं.
IPO मार्केट में अगले कुछ दिन भी शानदार रहने वाले हैं, इस दौरान कई छोटी-बड़ी फर्में कमाई का मौका देंगी.
अगर आपने अब तक आईपीओ में निवेश नहीं कर पाया है, तो फिर ये आपके लिए कमाई का अच्छा मौका होगा.
अपकमिंग IPO की लिस्ट में पहला नाम टेस्टिंग और मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स बनाने वाली कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का है.
इस कंपनी का आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा और इसमें निवेशक 1 सितंबर 2023 तक पैसा इन्वेस्ट कर सकेंगे.
कंपनी ने 490.78 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए प्राइस बैंड 418-441 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
इसके अलावा, स्टेनलेस स्टील फिनिश्ड शीट मेकर रत्नावीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ भी आने वाला है.
ये आईपीओ 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 6 सितंबर तक इसमें पैसे लगाए जा सकेंगे.
इसके अलावा दो कंपनियों के शेयरों की Stock Market में लिस्टिंग इसी हफ्ते होने वाली है.
इनमें पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के शेयर 30 अगस्त को, जबकि एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर 31 अगस्त लिस्ट होंगे.
नोट- शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.