सिर्फ पानी बेचकर तगड़ी कमाई... IRCTC ने तीन महीने में छापे ₹96Cr

13 Feb 2025

By: Business Team

भारतीय रेलवे (Indian Railway) से जुड़ी कंपनी आईआरसीटीसी के तिमाही नतीजे (IRCTC Q3 Results) घोषित हो चुके हैं.

कंपनी की ओर से जारी नतीजों पर गौर करें, तो दिसंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.7% बढ़कर 341 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की इनकम में भी तगड़ा उछाल देखने को मिला है और ये 10% की बढ़ोतरी के साथ 1,224.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

इस बीच खास बात ये रही है कि रेलवे से जुड़ी इस कंपनी ने सिर्फ पानी बेचकर ही तीन महीने में 96 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा डाले हैं.

जी हां, IRCTC ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर Rail Neer ब्रांड नाम से बोतलबंद पानी बेचती है. इससे पिछली तिमाही में इस बिजनेस से कमाई 90 करोड़ रही थी. 

अक्टूबर - दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी को रेल नीर से कुल 96.35 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा करीब 84  करोड़ रुपये था.

भारतीय रेलवे के लिए टिकटिंग से लेकर कैटरिंग तक का काम संभालने वाली इस कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद IRCTC Share ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहा है.

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को कंपनी का शेयर 759.15 रुपये पर ओपन हुआ और 772 रुपये तक उछला. कंपनी का मार्केट कैप 61070 करोड़ रुपये हो गया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.