10 SEP 2024
By Business Team
एनर्जी सेक्टर कंपनी इरेडा के शेयर पिछले साल 32 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था, जो अब 230 रुपये के पार पहुंच गया.
अब खबर है कि इरेडा ने एक प्रोजेक्ट के लिए एसजेवीएन (SJVN) और GMR एनर्जी के साथ डील की है.
इस खबर के आते ही मंगलवार को इसके शेयर 6 फीसदी चढ़कर 239.35 रुपये पर आ गए.
IREDA ने बताया है कि उसने नेपाल में 900 मेगावॉट अपर करनाली हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के डेवेलपमेंट के लिए एसजेवीएन (SJVN) और GMR एनर्जी के डील किया है.
पिछले 10 महीने में इरेडा के शेयर 32 रुपये से बढ़कर 230 रुपये के पार पहुंच गए हैं.
इरेडा के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 310 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है.
YTD में इस शेयर ने 122 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में इस शेयर ने 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.
29 नवंबर 2023 को इसके शेयर 60 रुपये के भाव पर थे और अब 239 रुपये पर पहुंच गए हैं.
इस अवधि के दौरान इरेडा के शेयरों ने निवेशकों को 287.83% का रिटर्न दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट सलाह जरूर लें.