25 Fev 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है, लेकिन इस बीच कई शेयर छलांग लगाते भी नजर आ रहे हैं.
मंगलवार को मार्केट के लिए फिर खराब ग्लोबल संकेत मिल रहे हैं, लेकिन एनर्जी कंपनी IREDA का शेयर फोकस में है.
दरअसल, पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी को QIP के जरिए 5000 करोड़ रुपये की रकम जुटाने के लिए मंजूरी मिल गई है.
कंपनी की 22वीं जनरल मीटिंग सोमवार को हुई और इसमें शेयरधारकों ने क्यूआईपी से पैसे जुटाने के लिए अपनी रजामंदी दी है.
मार्केट क्लोज होने के बाद आई इस खबर का असर आज मंगलवार को कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिल सकता है.
IREDA Share की बात करें, तो बीते कारोबारी दिन ये 174.90 रुपये पर ओपन होने के बाद 3.02% की गिरावट लेकर 171.99 रुपये पर बंद हुआ.
बीते छह महीने में इस शेयर ने बड़ी गिरावट झेली है और शेयर का भाव 32 फीसदी के आस-पास घट गया है.
हालांकि, अपने इश्यू प्राइस से ये अभी भी जबरदस्त बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है, 2023 में इसने IPO पेश किया था औऱ प्राइसबैंड 32 रुपये था.
इरेडा शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 310 रुपये और इसका 52 वीक का लो-लेवल 121.05 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.