22 Aug 2024
By Business Team
इंडियन रेन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है. इंट्राडे के दौरान इसके शेयर 10 प्रतिशत चढ़कर 264 रुपये पर पहुंच गए.
कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह 4,500 करोड़ रुपये फंड जुटाना पर फैसला है, जिस कारण शेयरों में जबरदस्त खरीदारी हो रही है.
IREDA ने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी), राइट इश्यू और अन्य के जरिए ये पैसा जुटाएगी.
इरेडा ने बताया कि फंड जुटाने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए 29 अगस्त को एक बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी.
इस शेयर ने इस साल 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में इसने 337 फीसदी का रिटर्न दिया है.
IREDA के शेयर 32 रुपये के आईपीओ मूल्य से 710 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
इरेडा के शेयर 49.99 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से लगभग 420 प्रतिशत बढ़ गए हैं.
अब इरेडा के शेयरों पर एक्सपर्ट्स ने अपना व्यू रखा है और टारगेट तय किया है.
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज IREDA की लॉन्ग टर्म में विकास पर सकारात्मक बनी हुई है.
ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 'खरीद' रेटिंग देते हुए कहा कि यह शेयर 330 रुपये तक जा सकता है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.