30 Dec 2024
By Business Team
शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 450 अंक और निफ्टी 168 अंक टूट गया, लेकिन इस गिरावट के बाद भी कुछ शेयरों ने तूफानी तेजी दिखाई.
अडानी के स्टॉक में भी शानदार तेजी देखी गई. अडानी टोटल गैस, एंटरप्राइजेज और अडानी पावर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली.
वहीं एनर्जी सेक्टर का एक शेयर का भाव आज करीब 11 फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
हम बात कर रहे हैं एक पॉपुलर स्टॉक IREDA के बारे में, जिसके शेयर सोमवार को 10.77% चढ़कर 217.24 रुपये पर पहुंच गए.
पिछले 6 महीने से इस शेयर में गिरावट देखी जा रही थी. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 310 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 95.55 रुपये है.
15 जुलाई को इसके शेयर 289 रुपये पर थे और अब 217 रुपये के भाव पर है. इस अवधि में इसके शेयर 32 फीसदी टूट चुके हैं.
कंपनी का मार्केट कैप करीब 53 हजार करोड़ रुपये है और इसके शेयरों ने पिछले एक साल के दौरान 107.59% का रिटर्न दिया है.
ऐसे में देखा जाए तो अगर किसी ने 1 लाख रुपये के इरेडा के शेयर जनवरी में खरीदें होते तो उसके 1 लाख आज 2 लाख रुपये हो जाते.
इरेडा एक सरकारी कंपनी है, जो रिन्यूवेबल एनर्जी सेक्टर में कारोबार करती है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.