27 APR 2024
By Business Team
IREDA के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. आईपीओ आने के बाद से इसके शेयर में शानदार उछाल देखने को मिली है.
32 के इश्यू प्राइस पर इरेडा का आईपीओ आया था, जो अब 170 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है.
इसका मतलब है कि इस इरेडा ने इस अवधि के दौरान 435 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में इस स्टॉक में 25.79% की उछाल आई है.
अब कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे नवरत्न का दर्जा मिला है, जो डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज के द्वारा दिया जाता है.
किसी भी सरकारी कंपनी को नवरत्न का दर्जा पाने के लिए पहले मिनी रत्न कैटेगरी में शामिल होना पड़ता है.
हालिया महीनों में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में भी काफी सुधार आया है. मार्च तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 32 फीसदी की तेजी आई थी और आंकड़ा 337 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.
वहीं कंपनी का एयूएम 26.8 फीसदी बढ़कर 56,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिस कारण कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला है.
भारत सरकार की ओर से प्रीमियम सरकारी कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया जाता है. यह दर्जा पाने के बाद कंपनी को कारोबार में कई सुविधाएं मिलती हैं.
नवरत्न कंपनी को 1 हजार करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए सेंट्रल अथॉरिटी से मंजूरी की जरूरत नहीं पड़ती है. ये कंपनियां अपनी नेटवर्थ का 30 फीसदी हर साल एलोकेट कर सकती हैं.
इसके अलावा कंपनी को जॉइंट वेंचर बनाने, विदेशी यूनिट स्थापित करने और पार्टनरशिप आदि की सहूलियत मिलती है.
शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.