1 साल में 400% रिटर्न... आज फिर रॉकेट बने IRFC के शेयर, अभी और आएगी तेजी?  

17 May 2024

By Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में रेलवे के एक पॉपुलर स्‍टॉक ने तूफानी तेजी दिखाई है. यह स्‍टॉक ने एक साल में 400 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 

हालांकि ये पिछले कई समय से ठहर चुका था, लेकिन आज इसके शेयर में फिर से तेजी देखी जा रही है. 

रेलवे स्‍टॉक IRFC ने एक साल में निवेशकों को करीब 5 गुना रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख लगाने वालों को करीब 5 लाख रुपये मिलते. 

शुक्रवार को आईआरएफसी के शेयर 7.20 फीसदी चढ़कर 169.25 रुपये पर बंद हुए, पिछले पांच दिन में इस स्‍टॉक में 15.61% की तेजी आई है. 

एक महीने में इस शेयर में 20% और छह महीने में इस शेयर में 122% की तेजी आई है. जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में 68.58% की तेजी आई है. 

टेक्निकल एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में 152-145 रुपये का सपोर्ट दिखाई दे रहा है. अगर ये लेवल टूटता है तो शेयर में गिरावट आएगी. 

कुछ एक्‍सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में 180 रुपये का लेवल भी पार कर सकता है. 

आईआरएफसी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण या निर्माण के फंड के लिए फाइनेंशियल मार्केट से मनी डेब्‍ट के तौर पर लेता है. जिसे बाद में भारतीय रेलवे या रेल मंत्रालय के तहत किसी इकाई को पट्टे पर दिया जाता है. 

दिसंबर 2023 तक प्रमोटरों के पास 'नवरत्न' पीएसयू में 86.36 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

(नोट- किसी कंपनी के शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)