06 June 2024
By Business Team
4 जून के भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार रिकवरी के मूड में दिखाई दे रहा है. पिछले दो दिनों में सेंसेक्स करीब 3000 अंक चढ़ चुका है.
इस बीच रेलवे के स्टॉक्स में भी तेजी देखी जा रही है. IRFC से लेकर रेल विकास निगम के शेयर उड़ान भरने लगे हैं.
IRFC के शेयर 4 जून को 20 फीसदी टूट गए थे और इसके बाद बुधवार को यह सपाट रहा. हालांकि गुरुवार को इसमें 4.36% की तेजी आई है.
वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर 4 और 5 दिन के दौरान 30 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे. आज यह स्टॉक 4.70% चढ़कर 1,172 रुपये पर पहुंच गया है.
Texmaco rail के शेयर दो दिन में 17 फीसदी टूटा है. आज इसके शेयर में 4.74% की उछाल आई है.
रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर में आज 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. जबकि 4 और पांच जून को इस शेयर में 18 फीसदी की गिरावट आई है.
रेल विकास निगम के शेयर में आज 4.34 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4 जून को इसके शेयर 20 फीसदी तक टूटे थे और 5 जून को 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
IRCTC के शेयर आज 6 फीसदी चढ़े हैं और 4 जून को इसके शेयर 15 फीसदी से ज्यादा गिरे थे. बुधवार को इसके शेयरों में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई थी.
बता दें 4 जून को सेंसेक्स 6000 अंक और निफ्टी 1900 अंक से ज्यादा टूटा था.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.