25 March, 2023
By- Business Team
ईशा अंबानी को मिला ये अवार्ड, संभालती हैं कौन सा कारोबार?
रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी को फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप इवेंट में 'जेननेक्स्ट एंटरप्रेन्योर' पुरस्कार मिला है.
मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का कारोबार संभाल रही हैं.
महज 23 साल की उम्र में ईशा ने रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था.
ईशा अंबानी की निगरानी में अप्रैल 2016 में AJIO की लॉन्चिंग हुई, जो रिलायंस समूह का मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है.
ईशा अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है.
ईशा ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन किया.
इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए (MBA) किया.
ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. ईशा और आनंद 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे.
ईशा अंबानी ने 9 नंवबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. उनके जुड़वा बच्चों का नाम कृष्णा और आदिया है.
ये भी देखें
Trump ने भारत को लेकर कही बड़ी बात, खुलते ही शेयर बाजार पर दिखेगा असर
Nifty में सबसे लंबी गिरावट, क्या दिख रहे सुधार के संकेत?
LIC ने इस फार्मा कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, झूम उठे शेयर!
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? यहां देखें लिस्ट