24 December 2022

By: Business Team


अंबानी परिवार में जश्न, घर में नए मेहमान की एंट्री

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने जुड़वा बच्चों के साथ भारत लौटीं.

19 नंवबर 2022 को ईशा अंबानी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. 

ईशा अंबानी के बच्चों का नाम कृष्णा और आदिया है.

बच्चों के एक महीने के हो जाने के बाद ईशा वापस भारत लौट आई हैं. 

ईशा अंबानी को लेने के लिए उनका पूरा परिवार एयरपोर्ट पर पहुंचा था. 

बेटी ईशा और उनके बच्चों के ग्रैंड वेलकम के लिए अंबानी फैमिली ने स्पेशल तैयारी की है.

ईशा ने अपने जुड़वां बच्चों को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था. 

ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. 


ईशा अंबानी और आनंद पीरामल 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे.