हार्वर्ड से पढ़ी हैं ईशा अंबानी की साइंटिस्ट सास, संभालती हैं बड़ा बिजनेस!

14 Mar 2024

By: Business Team

एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी सुर्खियों में रहते हैं.

रिलायंस के रिटेल (Reliance Ratail) कारोबार को आगे बढ़ा रहीं मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के बारे में आप जानते हैं.

लेकिन, क्या ईशा अंबानी की सास (Isha Ambani Mother-In-Law) के बारे में आपको पता है.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी दिग्गज कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है और उनकी सास स्वाति पीरामल हैं.

Swati Piramal पेशे से एक साइंटिस्ट हैं और काउंजिल ऑफ ट्रेड फॉर पीएम और साइंटिफिक एडवाइजरी काउंसिल की सदस्स रहीं हैं.

ईशा अंबानी की सास को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. ये सम्मान स्वाति पीरामल  को साल 2012 में दिया गया था.

हेल्थकेयर इनोवेशन में सक्रिय स्वाति पीरामल पति अजय पीरामल के साथ पारिवारिक बिजनेस में भी बड़ी जिम्मेदारी निभाती हैं और Piramal Group की वाइस चेयरपर्सन हैं.

हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ से पढ़ाई करने वालीं स्वाति पीरामल ने मुंबई से MBBS की डिग्री हासिल की है.

पीरामल ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन होने के साथ ही वह Mumbai के गोपालकृष्ण पीरामल मेमोरियल हॉस्पिटल की एमडी भी हैं.