आलिया के बाद दीपिका करेंगी Isha Ambani संग बिजनेस, जानें क्या हुई डील? 

17 Apr 2024

By: Business Team

देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) रिलायंस रिटेल का कारोबार संभाल रही हैं.

रिटेल बिजनेस को विस्तार देते हुए ईशा एक के बाद एक बड़ी डील भी कर रही हैं. इसमें बॉलीबुड सेलिब्रिटीज के ब्रांड्स के साथ करार भी शामिल हैं.

बीते साल Isha Ambani ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के क्लोथिंग ब्रांड Ed-A-Mumma के साथ पार्टनर शिप की थी.

वहीं अब ईशा अंबानी ने बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) के साथ डील की है.  

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण के सेल्फ-केयर ब्रांड 82°E ने रिलायंस रिटेल के ब्यूटी प्लेटफॉर्म टीरा (TIRA) के साथ करार किया है.

मतलब दीपिका पादुकोण की कंपनी के प्रोडक्ट्स अब रिलायंस के टीरा ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे.

ईशा अंबानी ने दीपिका की कंपनी से डील को लेकर कहा है कि हम सेल्फ केयर के फेमस ब्रांड 82°E के साथ साझेदारी करके उत्साहित हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ये नई डील टीरा के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाती है और हमें अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम स्कीन केयर प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज मुहैया कराने में मदद करती है.

दीपिका पादुकोण ने कहा कि 82°E अब टीरा के ऑनलाइन और स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. हमारा उद्देश्य स्किन केयर को सरल बनाना है.