TATA Vs Ambani: ईशा अंबानी ने की बड़ी डील, स्टारबक्स को देंगी टक्कर 

TATA Vs Ambani: ईशा अंबानी ने की बड़ी डील, स्टारबक्स को देंगी टक्कर 

BY: Business Team

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर हैं. 

ईशा एक के बाद एक बड़ी डील करते हुए रिटेल सेक्टर में रिलायंस का कारोबार बढ़ाती जा रही हैं. 

उन्होंने ब्रिटेन के रेस्टोरेंट ब्रांड प्रेट ए मेंगर संग डील की है, जिससे टाटा के एक मशहूर ब्रांड को टक्कर मिलेगी.

दरअसल,  Pret a Manger एक ब्रिटिश कॉफी और सैंडविच चैन, जिसका भारत में स्टोर शुरू हुआ है. 

इस स्टोर को रिलायंस के साथ पार्टनरशिप में खोला गया है, इस आईकॉनिक कॉफी ब्रांड से स्टारबक्स को टक्कर मिलेगी. 

बता दें, Starbucks India टाटा ग्रुप का कॉफी ब्रांड है और देश में इसके कई स्टोर हैं. 

FY23 में भारत में स्टारबक्स की बिक्री बढ़कर 1087 करोड़ रुपये हुई, वहीं 71 नए आउटलेट खोले गए हैं. 

ईशा अंबानी ने प्रेट ए मेंगर के साथ जो डील की है, उसके तहत अभी 10 शहरों में कॉफी स्टोर खोले जाने की योजना है. 

Reliance के साथ मिलकर बीते अप्रैल महीने में प्रेट ए मेंगर ने पहला स्टोर  मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में खोला है.