11th December 2022 By: Business Team

कितनी सपंत्ति के मालिक हैं Ishan Kishan?

210 रनों की पारी में ईशान किशन ने जड़े 24 चौके और 10 छक्के.

ईशान किशन IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों शुमार किए जाते हैं.

IPL 2022 में मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

ईशान करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. 

2022 में उनका नेट वर्थ 45 करोड़ रुपये है और उनकी ब्रांड वैल्यू काफी हाई है.

ईशान के पास BMW 5 series कार है, जिसकी कीमत करीब 72 लाख रुपये है. 

1.05 करोड़ रुपये की Mercedes Benz C-Class के भी मालिक हैं ईशान.

धमाकेदार डबल सेंचुरी वाली पारी के बाद ईशान की ब्रॉन्ड वैल्यू और बढ़ सकती है. 

ईशान किशन ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए भी बड़ी रकम चार्ज करते हैं.