इजरायल और हमास के बीच जंग चरम पर है और ये इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है.
Credit: Social Media
इजरायल हो या फिलिस्तीन का गाजा हर ओर से बस बमबारी, गोलियों की तड़तड़ाहट और चीख-पुकार सुनाई दे रही है.
Credit: Social Media
लेकिन, क्या आपको मालूम है ये युद्ध दो देशों में ही नहीं, बल्कि दो बड़े बिजनेस पार्टनर के बीच हो रहा है.
Credit: Social Media
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलिस्तीन और इजरायल कई जरूरी चीजों का एक्सपोर्ट-इंपोर्ट आपस में करते हैं.
Credit: Social Media
फिलिस्तीन जिन देशों में अपने यहां तैयार प्रोडक्ट्स का निर्यात करता है, उनमें इजिप्ट, जॉर्डन, यूएई और सऊदी अरब शामिल हैं.
Credit: Social Media
इन देशों में फिलिस्तीन से खजूर, वर्जिन जैतून तेल, बेस मेटल्स से बनी चीजों का सबसे ज्यादा निर्यात किया जाता है.
Credit: Social Media
लेकिन, Israel फिलिस्तीन का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है, जो Palestine से निर्यातित सामान का 80% खरीदता है.
Credit: Social Media
इजरायल सबसे ज्यादा Building Stone, Plastic Lids, Furnitures फिलिस्तीन से लेता है.
Credit: Social Media
आंकड़े देखें तो OeC के डाटा के मुताबिक, साल 2007 से 2021 के बीच फिलिस्तीन का इजरायल को निर्यात तेजी से बढ़ा है.
Credit: Social Media
2007 में फिलिस्तीन ने 454 मिलियन डॉलर का निर्यात किया था, तो वहीं 2021 में ये बढ़कर 1.17 अरब डॉलर तक पहुंच गया था.
Credit: Social Media
आपस में बिजनेस पार्टनर होने के बावजूद दोनों देशों में दुश्मनी अर्से से कायम है और अब ये युद्ध में तब्दील हो चुकी है.
Credit: Social Media
दरअसल, इसके पीछे की वजह जानें तो फिलिस्तीनी ग्रुप Hamas इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्रों को मुक्त कराना चाहता है.
Credit: Social Media