Chandrayaan-3 का कमाल, ये बिजनेसमैन लगातार हो रहा मालामाल 

05 Dec 2023

By: Business Team

बीते 23 अगस्त 2023 को इसरो (ISRO) के चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने चंद्रमा के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग कर इतिहास रचा था. 

लैंडिंग के बाद से ही चंद्रयान-3 मिशन में अपना योगदान देने वाली तमाम कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल देखने को मिला था. 

करीब 615 करोड़ रुपये के इस Chandrayaan-3 Mission को पूरा करने में कायन्स टेक्नोलॉजी की भी अहम भूमिका रही थी.

Kaynes Technology ने चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के लिए महत्वपूर्ण पार्ट्स की सप्लाई की थी.

चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद से कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला है और इसके चलते पनी के फाउंडर और MD की दौलत भी बढ़ी है.

बीते नवंबर महीने के अंत में ही Kaynes Tech के फाउंडर रमेश कुन्हीकन्नन अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं और उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है.

Forbes के मुताबिक, Ramesh Kunhikannan की नेटवर्थ 1.1 अरब डॉलर (करीब 9200 करोड़ रुपये) पहुंच चुकी है.

बीते छह महीने में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 80 फीसदी का रिटर्न दिया है और अगस्त 2023 के बाद शेयर की कीमत तेजी से बढ़ी है.

चंद्रयान-3 की लैंडिंग वाले दिन 23 अगस्त को एक शेयर की कीमत 1798 रुपये थी, जो मंगलवार को 2425 रुपये पर पहुंच गई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.