17 Oct 2024
By Business Team
आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने हर शेयर पर डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है.
निवेशकों को हर शेयर पर 21 रुपये अंतिरिम डिविडेंड के तौर पर दिया जाएगा.
चालू वित्त वर्ष के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड है, कंपनी ने नतीजे का ऐलान करते हुए डिविडेंड देने का फैसला किया है.
आईटी दिग्गज ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 29 अक्टूबर और भुगतान डेट के रूप में 8 नवंबर, 2024 तय किया है.
आज के डिविडेंड ऐलान से पहले IT प्रमुख ने वित्त वर्ष 24 के लिए 20 रुपये का अंतिम लाभांश और 8 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश घोषित किया था.
इंफोसिस ने वित्त वर्ष 24 के लिए कुल 46 रुपये का लाभांश घोषित किया है. इसमें 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश शामिल है.
कॉर्पोरेट डेटाबेस ऐसइक्विटी के डेटा से पता चलता है कि इंफोसिस लगातार लाभांश देने वाली कंपनी रही है.
दूसरी सबसे बड़ी आईटी फर्म ने वित्त वर्ष 23 में 34 रुपये प्रति शेयर (16.50 रुपये अंतरिम, 17.50 रुपये अंतिम) का कुल लाभांश घोषित किया, जो 6,844.20 करोड़ रुपये रहा.
यह वित्त वर्ष 22 में 31 रुपये प्रति शेयर लाभांश के मुकाबले 6,309 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 21 में 27 रुपये प्रति शेयर लाभांश के मुकाबले कुल 5,112 करोड़ रुपये रहा.
नोट- किसी भी शेयर को खरीदने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.