2 दिन में 43%... फिर 10 फीसदी टूटा यह स्‍टॉक, अब मांगा गया जवाब! 

07 Jan 2024

By Business Team

कल शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी, लेकिन आज शेयर बाजार में तेजी है. वहीं एक शेयर ने दो दिन में निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. 

हम बात कर रहे हैं ITI के शेयरों के बारे में, इसमें ज्‍यादा अस्थिरता देखी जा रही है. कभी ये तेजी पर रहता है तो कभी इसमें भारी गिरावट देखी जाती है. 

आईटीआई के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे. कंपनी के शेयर में आज 10% का लोअर सर्किट लगा है.

आईटीआई शेयर ₹545.80 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले ₹572.40 पर खुले और ₹491.25 के इंट्रा डे लो पर आ गए थे.

हालांकि इससे पहले कंपनी के शेयरों में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही थी और पिछले दो दिनों में ही यह 43% चढ़ गया था.

इसके बाद बीएसई और एनएसई ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके बाद इस शेयर में गिरावट देखी जा रही है. 

गौरतलब है कि सोमवार को स्टॉक में 19 फीसदी और शुक्रवार को 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया था. 

कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि एक्सचेंज ने 6 जनवरी, 2025 को प्राइस में महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव के संदर्भ में आईटीआई से स्पष्टीकरण मांगा है.

आईटीआई ने 6 जनवरी के प्राइस के मुकाबले सालभर में 75 प्रतिशत और इस साल अब तक 25%, जबकि पिछले पांच दिन में इसमें 25% की तेजी आई है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.