31 मार्च तक निपटा लें ये पांच काम, वरना हो जाएगा पैसे का नुकसान

27 Mar 2024

By Business Team

31 मार्च की तारीख जल्‍द खत्‍म होने वाली है. ऐसे में वित्तीय कामों की अंतिम तारीख भी समाप्‍त हो जाएगी. 

अगर आप इस तारीख तक कुछ कामों को पूरा नहीं कर पाते हैं तो आप आर्थिक नुकसान का सामना कर सकते हैं. 

अगर फास्‍टैग यूजर हैं तो आपको KYC अपडेट 31 तारीख से पहले करना होगा वरना इस सर्विस को यूज करने में दिक्‍कत आ सकती है. 

वहीं कारोबारी साल 2020-21 के लिए अपडेटेड ITR भरने की आखिरी तारीख भी 31 मार्च है. इस तारीख तक आप ITR-U Form भर सकते हैं. 

FY23-24 के लिए टैक्‍स बचाने के लिए आप टैक्‍स सेविंग स्‍कीम में 31 मार्च से पहले निवेश कर सकते हैं. 

क्‍योंकि 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा. ऐसे में FY23-24 के लिए टैक्‍स बचाना संभव नहीं होगा. 

टैक्‍स बचाने के लिए आप टैक्‍स सेविं म्‍यूचुअल फंड, पीपीएफ और अन्‍य योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. 

SBI होम लोन की ब्याज दरों में छूट 31 मार्च 2024 तक दी जा रही है, जो 1 जनवरी को पेश की गई थी.  

SBI होम लोन की ब्याज दर के तहत 65 से 75 बेसिस अंक तक की छूट पा सकते हैं. 

एसबीआई की ओर से दी जाने वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit) में निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च है.