24 March, 2023
By: Business Team
Hindenburg का असर... एक झटके में जैक डोर्सी के 6000 करोड़ रुपये डूबे!
हिंडनबर्ग ने गुरुवार 23 मार्च को Jack Dorsey की कंपनी Block Inc पर रिपोर्ट पब्लिश की.
रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई और ये 20% तक लुढ़क गए.
ब्लॉक इंक के शेयरों में आई तेज गिरावट का असर जैक डोर्सी की नेटवर्थ पर दिखाई देने लगा है.
Jack Dorsey की नेटवर्थ एक झटके में 761 मिलियन डॉलर (करीब 6273 करोड़ रुपये) कम हो गई है.
Forbe's के मुकाबिक, एक ही दिन में 15.43% की गिरावट के बाद अब उनकी संपत्ति 4.2 अरब डॉलर पर आ गई है.
Twitter के को-फाउंडर डोर्सी की अधिकतर वेल्थ Block से जुड़ी है और इसमें उनकी हिस्सेदारी 3 अरब डॉलर है.
हिंडनबर्ग का निशाना बनी पेमेंट फर्म Block Inc. एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी ग्रुप है, जिसकी स्थापना डोर्सी ने 2009 में की थी.
हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में ब्लॉक पर गलत आंकड़ों के जरिए निवेशकों को गुमराह करने समेत कई आरोप लगाए हैं.
रिपोर्ट जारी होने के बाद इसे लेकर Block Inc की ओर से बयान जारी किया गया और हिंडनबर्ग के आरोपों को निराधार बताया गया.
कंपनी के शेयरों में जो गिरावट आई, उससे कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 37 अरब डॉलर के करीब के आस-पास पहुंच गया है.
ये भी देखें
1 महीने में ही 70 फीसदी टूट गया ये शेयर, 117 से 35 रुपये पर आया भाव
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
Gold Price Today: दिल्ली में 87 हजार के पार हुआ 24 कैरेट सोना, जानें ताजा रेट
दिल्ली-नोएडा से गुरुग्राम तक, आज क्या है डीजल का रेट, देखें