10 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
NCLT के निर्देश के बाद एक कंपनी का बिकना अब बिल्कुल तय माना जा रहा है. इसका शेयर भाव 4 रुपये है.
NCLT ने कहा है कि दिवाला प्रक्रिया के जरिए जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के अधिग्रहण के लिए कर्ज समाधान योजनाओं को पूरी कंपनी के लिए एक साथ लाया जाना चाहिए.
कंपनी के शेयर आज 5% तक टूटकर 4.50 रुपये पर आ गए थे. सालभर में इसमें 75% की गिरावट देखी गई.
11 जनवरी 2008 में कंपनी क शेयर 296 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे. यानी तब से अब तक में इसमें 99% तक की गिरावट देखी गई.
एनसीएलटी की इलाहाबाद पीठ ने कहा कि दो विकल्पों की प्रक्रिया कानून के लिहाज से समर्थन योग्य नहीं है, क्योंकि आईबीसी में एक के बाद एक चरणों का पालन करने की बात कही गई है.
57 पेज के आदेश में दो-सदस्यीय पीठ ने कहा कि समाधान योजनाएं केवल पहले विकल्प के समाप्त होने के बाद ही लाई जा सकती हैं.
एनसीएलटी ने कहा कि यदि जेएएल के लिए कोई बोली प्राप्त नहीं होती है, तो वह किस्तों में कारोबार बिक्री पर विचार कर सकता है.
एनसीएलटी का यह आदेश जेएएल के निलंबित निदेशक मंडल में शामिल रहे सुनील कुमार शर्मा की तरफ से दायर याचिका पर आया है.
जेएएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया तीन जून, 2024 को आए इलाहाबाद पीठ के आदेश पर शुरू हुई थी.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.