अगर आप आज और कल किसी जरूरी बैंकिंग कार्य के लिए Bank जाने वाले हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है.
दरअसल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी, लेकिन लोगों में कंन्फ्यूजन है कि ये पर्व आज है या कल?
ज्योतिषविदों की मानें तो शैव परंपरा के 6 सितंबर, जबकि वैष्णव संप्रदाय के लोग 7 सितंबर को कृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे.
इस पर्व पर बैंक हॉलिडे की बात करें, तो रिजर्व बैंक ने महीने की शुरुआत में ही हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी थी.
आरबीआई के मुताबिक, 6 सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे.
वहीं कल 7 सितंबर को अहमदाबाद, चंडीगढ़, रायपुर, रांची, शिलांग, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
यानी अलग-अलग राज्यों में जन्माष्टमी पर्व पर आरबीआई के मुताबिक दो दिन का Bank Holiday रहेगा.
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक हर महीने अलग-अलग राज्यों में पर्व और आयोजनों को ध्यान में रखते हुए हॉलिडे लिस्ट तैयार करता है.
हालांकि, Bank Holiday के दिन आप घर बैठ ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं.