20 March, 2023
By: Business Team
कौन हैं जयंती चौहान, जो संभालेंगी बिसलेरी की कमान? Photos
बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान संभालेंगी बिसलेरी की कमान.
खबरों की मानें, तो जयंती चौहान मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली प्रोफेशनल प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) बिसलेरी के अधिग्रहण की प्रक्रिया से बाहर निकल गया है.
जयंती कई साल से बिसलेरी के कारोबार से जुड़ी हैं. उनका फोकस खास तौर पर बिसलेरी के पोर्टफोलियो के ब्रॉन्ड वेदिका पर रहा है.
पिछले साल एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जयंती कारोबार को लेकर बहुत उत्सुक नहीं है. जिसके चलते बिसलेरी को बेचने की तैयारी की जा रही है.
बिसलेरी का कारोबार अब जयंती चौहान संभालेंगी. वो रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं. उनका बचपन दिल्ली, बॉम्बे और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में बीता है.
फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से उन्होंने प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई की है.
जयंती ने 24 साल की उम्र में अपने पिता की देखरेख में बिसलेरी के कारोबार को संभालने की शुरुआत कर दी थी.
साल 1969 में कारोबारी घराने चौहान परिवार के नेतृत्व वाली पारले ने बिसलेरी (इंडिया) लिमिटेड को खरीद लिया था.
1995 में इसकी कमान रमेश चौहान के हाथों में आई थी. इसके बाद बिसलेरी के कारोबार ने रफ्तार पकड़ी और देश का फेमस पैकेज्ड वॉटर बॉटल ब्रॉन्ड बन गया.
ये भी देखें
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
Silver Price Today: मुंबई में दिल्ली से सस्ती चांदी, जानें अपने शहर का रेट
Gold Price Today: दिल्ली में 87 हजार के पार हुआ 24 कैरेट सोना, जानें ताजा रेट
पटना में 105 रु ली के पार पेट्रोल का रेट, यहां देखें State Wise List