शुक्रवार को JBM Auto के शेयरों में जोरदार 18 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
13 जुलाई 2023 को कंपनी ने बताया था कि उसे 5000 इलेक्ट्रिक बसें बनाने का ऑर्डर मिला है.
इस खबर के बाद JBM Auto के शेयरों की लूट मच गई और ये अपने 52वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया.
कंपनी ने कहा कि JBM Auto और उसकी सहायक कंपनियों ने 5,000 इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर हासिल किए हैं.
जेबीएम ऑटो के शेयर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 1,548.35 रुपये पर पहुंच गए, जो इसका नया 52 वीक का हाई है.
कंपनी ने कहा कि जेएमबी ऑटो गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना और उड़ीसा राज्यों को इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई करेगी.
पिछले एक महीने में जेबीएम ऑटो के शेयरों की कीमतों में 57 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.
पिछले एक साल में इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों की कीमत में 235 फीसदी का उछाल आया है.
दलाल स्ट्रीट पर जेएमबी ऑटो एक मल्टीबैगर स्टॉक रहा है. जेबीएम ऑटो दुनिया के 10 देशों में कारोबार करती है.