सगाई के बीच जेफ बेजोस को लगा झटका, 24 घंटे में 1 लाख करोड़ स्वाहा

24  May 2023

By: Business team

Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर ली है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ सगाई कर ली है. 

ये कपल फिलहाल कान्स फिल्म समारोह 2023 में शिरकत करने लिए फ्रांस में है.

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज एक-दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहे हैं. 

सगाई की खबरें सुर्खियों में होने के बीच जेफ बेजोस को एक झटका भी लगा है.

दरअसल, Jeff Bezos की संपत्ति में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 

अमेजन फाउंडर की संपत्ति से 19.8 अरब रुपये महज 24 घंटों में गायब हो गए. 

फिलहाल, Jeff Bezos की Net Worth कम होकर 139 अरब डॉलर रह गई है.

हालांकि, इतनी संपत्ति के साथ टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में वे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.