16 June 2024
Credit: Credit Name
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक बार फिर बदलाव हुआ है. एक कदम फिसलकर Elon Musk दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हो गए हैं.
ब्लूमबर्ग बिलिनियेर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की दौलत में 3.19 अरब डॉलर या 26,652 करोड़ रुपये की कमी आई है.
नेटवर्थ में इतनी बड़ी कमी के कारण एलन मस्क की कुल संपत्ति अब घटकर 203 अरब डॉलर हो चुका है.
Jeff Bezos ने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर वन अमीर का ताज अपने सिर पर सजा लिया है.
हालांकि इनकी भी दौलत में गिरावट आई है. एक दिन में जेफ बेजोस की दौलत 20.9 करोड़ डॉलर या 1746 करोड़ रुपये की कमी आई है.
24 घंटे में इतनी गिरावट के बावजूद जेफ बेजोस की दौलत एलन मस्क से ज्यादा है और इनकी नेटवर्थ 206 अरब डॉलर हो गई है.
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति अभी भी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं, जिनकी नेटवर्थ 113 अरब डॉलर है और ये दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्स हैं.
इसके बाद 14वें नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) है, जो मुकेश अंबानी दौलत में कम नहीं हैं.
गौतम अडानी की नेटवर्थ 107 अरब डॉलर हो गई है, जो भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कहे जाते हैं.
गौतम अडानी को एक दिन में 69.6 करोड़ डॉलर और मुकेश अंबानी को 68.5 करोड़ डॉलर की कमाई हुई है.