भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रही है.
IMF से लेकर वर्ल्ड बैंक समेत दुनियाभर की एजेंसियों ने ये रफ्तार जारी रहने का अनुमान जताया है. लेकिन, शेयर बाजार को लेकर एक्सपर्ट्स का अनुमान बेहद चिंताजनक है.
दिग्गज इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी जेफरीज के इक्विटी स्ट्रेटजी हेड ने बाजार को लेकर बड़ी बात कही है.
एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में अगर Modi Govt गिरी.
तो ऐसी स्थिति में शेयर बाजार में करीब 25 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है.
Chris Wood के मुताबिक, 2024 में 2004 जैसा उलटफेर शेयर बाजार निवेशकों पर भारी पड़ेगा.
हालांकि, उन्होंने कहा है कि गिरावट के बाद भारतीय बाजार एक बार फिर तेज रफ्तार से वापसी भी करेगी.
वुड के मुताबिक, उनके इस नजरिए पर वैश्विक पर सहमति नहीं है,क्योंकि ग्लोबल निवेशकों का यहां कम इन्वेस्टमेंट है.
इस बीच उन्होंने निवेशकों को भारतीय बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश बनाए रखने को प्रोत्साहित भी किया.