22 June 2024
By Business Team
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उथल-पुथल मचा हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एक बार फिर जेफ बेजोस बन चुके हैं.
नंबर वन से खिसकर एलन मस्क दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. जबकि तीसरे नंबर पर Bernard Arnault हैं.
वहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का पायदान भी खतरे में है. ये अभी दुनिया के 12वें अमीर व्यक्ति हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की दौलत में 24 घंटे के दौरान बड़ी गिरावट देखी गई है.
मुकेश अंबानी को 24 घंटे के दौरान 1.32 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जिस कारण उनकी नेटवर्थ घटकर 111 अरब डॉलर हो चुकी है.
इसके अलावा, Gautam Adani की भी संपत्ति में तगड़ा नुकसान हुआ है. इनकी नेटवर्थ एक दिन में 1.77 अरब डॉलर कम हुई है.
Gautam Adani की संपत्ति में कमी आने से ये दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में खिसकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
गिरावट के कारण गौतम अडानी की नेटवर्थ 106 अरब डॉलर हो चुकी है. जबकि इनके आगे अमेरिकी अरबपति Jensen Huang निकल चुके हैं.
जेनसेन हुआंग की नेटवर्थ 111 अरब डॉलर है, जो मुकेश अंबानी के नेटवर्थ के बराबर है.
जेनसेन हुआंग दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अब 13वें स्थान पर हैं, जबकि इनसे आगे मुकेश अंबानी और इनके एक पायदान पीछे गौतम अडानी हैं.