ऐसा क्या हुआ? धनतेरस पर 19% टूटा ये ज्वैलरी स्टॉक... ये है वजह

29 Oct 2024

By: Business Team

Dhanteras के दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर उथल-पुथल देखने को मिली.

शुरुआत में तेज गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे Sensex-Nifty मार्केट क्लोज होने पर बढ़त के साथ बंद हुए.

बीएसई का सेंसेक्स जहां 363.99 अंक चढ़कर 80,369 के लेवल पर, तो एनएसई निफ्टी 127 अंक की तेजी के साथ 24,467 के लेवल पर क्लोज हुआ.

इस बीच Gold ज्वैलरी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सेनको गोल्ड (Senco Gold) के शेयर बुरी तरह टूटे.

1199 रुपये पर ओपन होने के बाद इस स्मॉलकैप कंपनी का स्टॉक शुरुआती कारोबार में 19% से ज्यादा टूटकर 981.30 रुपये के स्तर पर आ गया.

हालांकि, मार्केट क्लोज होने-होते Senco Share में जारी गिरावट कुछ कम हुई और ये  4.61% गिरकर 1156.50 रुपये पर बंद हुआ.

ज्वैलरी स्टॉक आमतौर पर धनतेरस पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि यह पर्व कीमती धातुओं की खरीद या निवेश के लिए शुभ माना जाता है.

अगर इस गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो बिजनेस टुडे के मुताबिक कंपनी को लेकर जारी की गई कुछ रिपोर्ट का असर शेयर पर पड़ा.

इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी या प्रमोटर के परिसरों में छापेमारी की गई है, हालांकि, Senco Gold इन खबरों को अफवाह बताया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.