2 करोड़ नेटवर्थ... 76 लाख कर्ज, जानें झारखंड के 10वीं पास CM के पास क्या-क्या?

02 Feb 2024

BY: Business Team

बड़ी सियासी उथल-पुथल के बीच आखिरकार झारखंड को नया सीएम (Jharkhand New CM) मिल गया.

चंपई सोरेन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिन्हें हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद विधायक दल का नेता चुना गया था.

10वीं तक पढ़े झारखंड के सीएम चंपई सोरेन की नेटवर्थ (Champai Soren Networth) की बात करें, तो ये करोड़ों में है.

MyNeta.com पर 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, चंपई सोरेन की कुल संपत्ति करीब 2.28 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 76,50,059 रुपये कर्ज है.

हलफनामे के मुताबिक, सीएम चंपई सोरेन के पास 70,000 रुपये कैश है, जबकि बीबी और बच्चों समेत तमाम बैंक अकाउंट्स में जमा 60,19,072 रुपये शामिल हैं.

चंपई सोरेन का किसी भी शेयर-डिबेंचर या सेविंग स्कीम्स में निवेश नहीं किया है. उनके पास 40 ग्राम सोना (करीब 1.23 लाख) और पत्नी के पास 5 लाख के जेवर हैं.

झारखंड के मुख्यमंत्री के पास फॉर्च्यूनर कार है, जबकि पत्नी के नाम पर दो गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास 2.5 लाख कीमत के तीन हथियार हैं.

अचल संपत्ति में Champai Soren के पास 39,52,000 रुपये की एग्रीकल्चर लैंड और 9 लाख रुपये कीमत का एक घर है. जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 4.42 लाख रुपये की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है.

हालांकि, संपत्ति के मामले में चंपई सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren के काफी पीछे हैं. हेमंत सोरेन के पास 8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.