5 साल में दिया 1113% रिटर्न, अब करेक्‍शन मोड में झुनझुनवाला का ये स्‍टॉक!

29 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

शेयर बाजार में झुनझुनवाला का मल्‍टीबैगर शेयर करेक्‍शन मोड में आ चुका है. साल 2025 में इस शेयर में 24 फीसदी की गिरावट आई है. 

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में शामिल एनसीसी लिमिटेड के शेयर ने तीन साल में 254% की बढ़त हासिल की है और पांच साल में 1113.58% की बढ़त हासिल की है.

हालांकि, झुनझुनवाला के शेयर में एक साल में 9.66% की गिरावट आई है. रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान एनसीसी के 10.63% या 6.67 करोड़ शेयर थे. 

ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, शेयर में शॉर्ट टर्म करेक्‍शन कम होने की संभावना है. ब्रोकरेज ने शेयर पर कवरेज शुरू कर दिया है. 

ब्रोकरेज ने 239 रुपये का टारगेट दिया है, जो कि वित्त वर्ष 27 की इनकम के 15 गुना पर कारोबार का वैल्‍यूवेशन करता है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि एनसीसी का बिल्डिंग सेगमेंट में प्रोजेक्ट पर मजबूत कंटोल रहा है. वित्त वर्ष 18-24 में इसकी रेवेन्यू सीएजीआर ग्रोथ 16% रही, जो 9-10% के स्थिर ईबीआईटीडीए मार्जिन से सपोर्टिव है. 

ब्रोकरेज ने आगे कहा कि एनसीसी के पास सितंबर 2024 तक 52,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर बैकलॉग है, जो 2.7x के बुक-टू-बिल रेशियो के बराबर है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि भुगतान संबंधी मुद्दों पर विचार करते हुए, कंपनी ने कार्यशील पूंजी में वित्त वर्ष 24 के 52 दिनों से बढ़कर वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 95 दिनों की ग्रोथ देखी है. 

इस बीच, एनसीसी का शेयर बीएसई पर शुक्रवार को 208.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 209.10 रुपये पर स्थिर बंद हुआ. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.