JioFin का शेयर कल 14% उछला... आज धड़ाम, जानें वजह

06 Feb 2024

BY: Business Team

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) का शेयर सोमवार को 14 फीसदी उछला था.

JioFin के शेयर में तेजी उन खबरों के बाद देखने को मिली थी, जिनमें कहा गया था कि कंपनी संकट में घिरी Paytm के वॉलेट बिजनेस को खरीदने की तैयारी कर रही है.

इसके बाद शेयर बाजार में कारोबार के दौरान जियो फाइनेंस के स्टॉक रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे और अंत में 13.91% चढ़कर 289 रुपये पर पहुंच गया था.  

लेकिन एक दिन बाद ही आज यानी मंगलवार को बाजार खुलने के साथ ही JioFin Share धड़ाम हो गया और 7% तक टूट गया.

Stock Market ओपन होने के महज 15 मिनट के भीतर ही ये 4% गिर गया और फिर ये गिरावट बढ़कर 7% के ऊपर तक जा पहुंचीं.

शुरुआती कारोबार में मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर 7.21 फीसदी की गिरावट लेते हुए 268.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. 

जियो फाइनेंस के शेयर में इस बड़ी गिरावट की वजर पर गौर करें, तो जहां पेटीएम से डील की खबर से तेजी आई थी, तो वहीं गिरावट का कारण भी Paytm ही रहा.

दरअसल, सोमवार को डील की तैयारी की खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए Jio Finance की ओर से इन्हें अटकलबाजी करार दिया गया.

कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि हम इस संबंध में कोई बातचीत नहीं कर रहे हैं. हम हमेशा अपने दायित्वों के अनुपालन में खुलासे करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. इसके बाद मंगलवार को शेयर में गिरावट आ गई.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)