सीमेंट बनाने वाली कंपनी ला रही IPO... साइज- ₹4000 करोड़

14 Jan 2025

By: Business Team

साल 2025 भी भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए शानदार नजर आ रहा है, लगातार नई कंपनियां मार्केट डेब्यू कर रही हैं.

इस लिस्ट में अब सीमेंट सेक्टर की बड़ी कंपनी JSW Cement का नाम भी जुड़ने जा रहा है.

कंपनी ने मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) के पास अपना इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने के लिए अगस्त 2024 में डॉक्यूमेंट जमा कराए थे.

सज्जन जिंदल प्रमोटेड JSW Group की इस कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट को नियामकीय मंजूरी मिल गई है.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेबी की ओर से सीमेंट कंपनी को 4000 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने के लिए हरी झंडी दिखाई गई है.

DRHP में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2000Cr वैल्यू के फ्रेश जारी करेगी.

इसके अलावा बाकी के 2,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे.

आईपीओ के जरिए जुटाए गई रकम में से 800Cr का यूज राजस्थान में एक नई इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट स्थापित करने के लिए होगा. इसके अलावा बकाया चुकाने में भी बड़ी रकम खर्च होगी. 

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.