सेंसेक्स में HDFC की जगह लेगी ये कंपनी...  शेयर ऑल टाइम हाई के करीब

6 July 2023

By: Business Team

बीते 1 जुलाई 2023 को HDFC Bank और HDFC Ltd का विलय प्रभावी हो चुका है. 

इसके बाद अब एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों की स्टॉक मार्केट में डिलिस्टिंग 13 जुलाई को होगी.

यानी इस तारीख से बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स से ये कंपनी बाहर कर दी जाएगी. 

Sensex में एचडीएफसी लिमिटेड की जगह JSW Steel Ltd की एंट्री होगी. 

इस खबर के बाद जेएसडब्ल्यू स्टॉक में तेजी दिख रही है और ये अपने ऑल टाइम हाई के करीब है.

खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर 804.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इसका हाई 808.30 रुपये है. 

इसके अलावा 13 जुलाई से Nifty-50 में एचडीएफसी का स्थान एलटीआई माइंडट्री लेगी.

सेंसेक्स से बाहर किए जाने के बाद HDFC लिमिटेड के शेयरों में ट्रेडिंग नहीं की जा सकेगी. 

एचडीएफसी के हर शेयरधारक को उनके प्रत्येक 25 शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे.

नोट- Share Market में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.