Dominos पिज्जा से जुड़ी है ये कंपनी... आज शेयर ने मचाया गदर

12 Nov 2024

By: Business Team

मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली. सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ खुलने के बाद अचानक धराशायी हो गए.

बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के बावजूद भारत में Domino's पिज्जा का कारोबार संभालने वाली कंपनी का शेयर गदर मचाता नजर आया.

हम बात कर रहे हैं जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर (Jubilant Foodworks Share) की.

मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच भी इस कंपनी का शेयर 8.45 फीसदी की जोरदार उछाल के साथ कारोबार करता दिखा.

626.35 रुपये पर ओपन होने के बाद Jubilant Foodworks Share 655.95 रुपये तक उछला था.

कंपनी ने बीते कारोबारी दिन अपने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए थे. हालांकि, कंपनी का प्रॉफिट, मार्जिन और सेल में कमी आई है.

इसके बाद भी ये शेयर गिरते बाजार में भी तूफान मचाए हुए है. बता दें कि जुबिलैंट फूड शेयर का 52 वीक का हाई 715.45 रुपये है.

जबकि Domino's Pizza का कारोबार देखने वाली इस फूड कंपनी के शेयर का 52 वीक का लो-लेवल 421.05 रुपये प्रति शेयर है.

जेफरीज, सिटी समेत तमाम ब्रोकरेज ने इस कंपनी के शेयरों के लिए 700-800 रुपये के आस-पास का टारगेट तय किया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.