30 Aug 2024
By: Business Team
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2024) गुरुवार को जारी हो चुकी है और इसमें महिलाओं का भी दबदबा है.
अमीरों की इस लिस्ट में ऐसी महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है, जिन्होंने बिजनेस सेक्टर में खुद का बड़ा साम्राज्य स्थापित किया है.
बात करें भारत की 10 सेल्फमेड अरबपति महिलाओं के बारे में तो इसमें राधा वेम्बू, फाल्गुनी नायर से लेकर फिल्म अभिनेत्री जूही चावला तक शामिल हैं.
Hurun List के मुताबिक, मल्टीनेशनल टेक फर्म Zoho की को-फाउंडर राधा वेम्बू 47,500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं.
दूसरी सबसे अमीर सेल्फ मेड अरबपति महिला हैं फाल्गुनी नायर, जो Nykaa की फाउंडर हैं और इनके पास कुल 32,200 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
तीसरे पायदान पर एरिस्टा नेटवर्क्स की CEO जयश्री उल्लाल हैं, जो कि 32,100 करोड़ रुपये की नेटवर्थ रखती हैं.
बायोकॉन की सीईओ किरण मजूमदार शॉ 29000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ चौथे, जबकि Confluent फाउंडर नेहा नरखेडे 4,900 करोड़ की संपत्ति के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
छठे स्थान पर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) का नाम आता है, जो नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स की को-ऑनर हैं और इनकी नेटवर्थ 4,600 करोड़ रुपये है.
लिस्ट में सातवें नंबर पर पेप्सिको की इंदिरा नूई (3900 करोड़ रुपये) और आठवें पायदान पर लेंसकार्ट सीईओ नेहा बंसल (3,100 करोड़ रुपये) के साथ हैं.
देश की 9वीं सबसे अमीर सेल्फमेड महिला 3000 करोड़ की संपत्ति के साथ VU Tech की देविता राजकुमार सर्राफ हैं.
तो Top-10 की लिस्ट में दसवें नंबर पर 2,700 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ Upstox की सीईओ कविथा सुब्रमण्यन हैं.