31 May 2024
By Business Team
अगले महीने आपको भी बैंक संबंधी काम है तो इसे फटाफट निपटा लेना चाहिए, क्योंकि जून में कुछ दिनों के लिए बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
हर मंथ की तरह अगले महीने यानी जून में भी बैंक विभिन्न जगहों पर अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे.
RBI कैलेंडर के मुताबिक, सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक कुल 10 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं.
इसमें दूसरे-चौथे शनिवार और सभी 5 रविवार का अवकाश भी शामिल है. हालांकि इस अवकाश के दौरान बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज और ATM चालू रहेंगी.
किसी भी फिजिकल काम के लिए आपको बैंक जाना पड़ सकता है. ऐसे में बैंक हॉलिडे की लिस्ट आपको देख लेनी चाहिए.
मिजोरम में YMA डे और राजा सक्रान्ति के दिन 15 जून को बैंक हॉलिडे रहेगा.
17 जून को मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचंल प्रदेश को छोड़कर पूरे भारत में ईद उल जुहा के दिन सभी बैंक बंद रहेंगे.
18 जून को मंगलवार को जम्मू कश्मीर में ईद उल जुहा मनाया जाएगा. ऐसे में यहां 18 जून को अवकाश रहेगा.
8 जून को दूसरा शनिवार और 22 जून को चौथा शनिवार रहने वाला है, जिस दिन बैंक देश भर में नहीं खुलेंगे.
2, 9, 16, 23 और 30 जून को रविवार रहने वाला है, जिस कारण बैंकों का अवकाश रहेगा.