क्या टमाटर ने बढ़ा दी खुदरा महंगाई? जून में 3 महीने के हाई पर पहुंची

13 जुलाई 2023

देश में खुदरा महंगाई फिर बढ़ी है, जून में ये 4.81% पर पहुंच गई, जो इसकी 3 महीने का हाई लेवल है. 

इससे पिछले महीने मई 2023 में Retail Inflation 4.31 फीसदी थी.

बुधवार को सरकार की ओर से जून महीने में खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए हैं.

June में खाद्य वस्तुओं की रिटेल महंगाई मई के 2.29% से उछलकर 4.49% पर पहुंच गई. 

मतलब साफ है कि खाने-पीने की चीजों में पर महंगाई की मार से CPI में इजाफा हुआ है. 

हालांकि, जून में महंगाई दर में आई तेजी के बावजूद ये अभी भी RBI के 6% की टॉलरेंस रेंज से नीचे है.

महंगाई बढ़ने के लिए कहीं न कहीं टमाटर समेत अन्य सब्जियों पर छाई महंगाई को वजह माना जा सकता है. 

एक्सपर्ट्स की मानें तो सब्जियों के भाव ऐसे ही बढ़ते रहे तो जुलाई में महंगाई दर का आंकड़ा 5% के पार पहुंचेगा. 

बता दें, देश में टमाटर का भाव 200 रुपये प्रति किलोग्राम को भी पार कर गया है और इसमें तेजी जारी है.

टमाटर के अलावा हरी मिर्च, अदरक समेत अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं.