12 July 2024
By Business Team
कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Radhika Wedding) है, जिसमें देश-विदेश से कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं.
पिछले कई दिनों से प्री-वेडिंग के बाद शादी की रस्में चल रही हैं. संगीत, हल्दी और मेहंदी रस्म में बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए थे.
शादी से एक दिन पहले एशिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया को भव्य तरीके से सजा दिया गया है. वहीं बाकी तैयारियां भी अपने शवाब पर हैं.
इस बीच, कल की शादी में परोसे जाने वाले कुछ स्पेशल डिश का नाम सामने आया है, जिसमें चाट से लेकर कचौरी तक शामिल है.
अंबानी की इस शादी में वाराणसी का फेमस काशी चाट भंडार की चाट भी शामिल होने की संभावना है.
स्पेशल डिश में टिक्की, टमाटर चाट, पालक चाट, चना कचौरी और कुल्फी हो सकते हैं.
ANI के मुताबिक, रिलायंस फाउंडेशन और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने पिछले महीने वाराणसी की यात्रा के दौरान मेन्यू को फाइनल किया था.
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में Anant Ambani की शादी का जश्न बीते 29 जून को निजी पूजा के साथ शुरू हुआ था
इसके बाद मामेरू, संगीत और हल्दी सेरेमनी जैसे समारोह किए जा चुके हैं. अनंत राधिका की हल्दी की रस्म 8 जुलाई को हुई.
बता दें कि अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी में करोड़ों रुपये का खर्च किया जा रहा है, जिसमें हजारों मेहमानों के शामिल होने की संभावना है.