01 July 2024
By: Business Team
बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और प्रभास (Prabhas) का जलवा देखने को मिल रहा है.
उनकी फिल्म Kalki 2898 AD को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है और ये फिल्म जमकर भीड़ जुटा रही है.
बिजनेस टुडे के मुताबिक, साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी का शुरुआती बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये को पार कर गया है.
खास बात ये है कि जिस रफ्तार से इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई हो रही है, तो इसका असर PVR Inox के शेयर पर भी दिखाई दे रहा है.
ये फिल्म थिएटर्स में बीते 27 जून को रिलीज हुई थी और सोमवार को जब शेयर मार्केट खुला को पीवीआर आईनॉक्स के शेयर तूफानी तेजी से भागने लगे.
दिनभर PVR Inox Share ने हरे निशान पर कारोबार किया और इस दौरान ये 6 फीसदी तक उछलकर 1512.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया.
हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी जरूर पड़ी, लेकिन इसके बावजूद ये स्टॉक 4.93% चढ़कर14.97.95 रुपये पर बंद हुआ.
पीवीआर के शेयर में आए इस उछाल का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी दिखाई दिया, जो बढ़कर 14420 करोड़ रुपये हो गया.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.