25 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Share Market) में भले ही मंगलवार को उतार-चढ़ाव वाली स्थिति दिख रही है.
लेकिन इस बीच कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का शेयर जोरदार तेजी के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है.
Kalpataru Share मार्केट ओपन होने के साथ 995 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में उछलकर 1035 रुपये पर पहुंच गया.
शेयर में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल पर भी देखने को मिला है और ये बढ़कर 17550 करोड़ रुपये हो गया है.
ये Stock तेज रफ्तार के साथ भागते हुए अपने ऑल टाइम हाई की ओर बढ़ रहा है, जो 1449 रुपये है.
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स के शेयर (KPIL Share) में एक तेजी कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिलने के खबर के बाद देखने को मिल रही है.
दरअसल, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग बताया गया है कि उसे लगभग 2,366 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.
KPIL CEO ने बताया कि इन नए ऑर्डरों के साथ FY25 में अब तक हमारा ऑर्डर 24,850 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
कंपनी के बिजनेस की बात करें, तो फिलहाल 30 से अधिक देशों में इसके प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं और 75 देशों में इसकी उपस्थिति है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.