7 दिन से टूट रहा था ये बड़ा शेयर... आज आई तूफानी तेजी, ₹800 तक जाएगा भाव!

14  jan 2025

By Business Team

शेयर बाजार में आज अच्‍छी तेजी के बीच कुछ शेयर भी शानदार तेजी पर बंद हुए हैं. इसी में से एक शेयर ज्‍वेलर्स कंपनी का है. 

2 जनवरी को 787.75 रुपये पर बंद हुए कल्याण ज्वेलर्स के शेयर (Kalyan Jewellers Share) 13 जनवरी को 572.65 रुपये पर आ गए थे, जो 27.30% की गिरावट को दिखाता है. 

हालांकि मौजूदा सत्र में, कल्याण ज्वेलर्स का शेयर बीएसई पर 572.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 4.95% बढ़कर 601 रुपये पर बंद हुआ. 

फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 61,556 करोड़ रुपये हो गया है. फर्म के कुल 5.59 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 33.04 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. 

कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में एक साल में 53.38 फीसदी और दो साल में 385 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्‍टॉक का बीटा 0.7 है, जो एक साल में कम अस्थिरता दिखाता है. 

टेक्निकल तौर पर देखें तो कल्‍याण ज्‍वेलर्स के शेयर का RSI 23 पर है, जो यह संकेत दे रहा है कि शेयर ओवरसोल्‍ड जोन में कारोबार कर रहा है. 

कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं. 

सिटी रिसर्च ने इस ज्वैलरी स्टॉक पर 810 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी खरीद कॉल को बरकरार रखा है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि निरंतर फ्रैंचाइज़ स्टोर के नेतृत्व वाले विस्तार, बैलेंस शीट के डीलीवरेजिंग के कारण स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.