09 Apr 2024
BY: Business Team
सोना (Gold) लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है और शादी के सीजन से पहले इसका भाव आसमान पर पहुंच गया है.
सोमवार को Gold Price 71000 के पार पहुंचा था और मंगलवार को भी ये दोपहर 12 बजे तक MCX पर 71,249 रुपये तक जा पहुंचा.
हर रोज सोने की कीमत का नया रिकॉर्ड बन रहा है. पांच साल में 10 ग्राम सोने की कीमत दोगुने से भी ज्यादा हो चुकी है.
साल 2018 में 10 ग्राम सोना करीब 31000 रुपये के आसपास था, 2019 में 35000, 2020 में 46000, 2021 में 48000, 2022 में 52000, 2023 में 64000 और अब 2024 में 71000 के पार पहुंच गया है.
एक ओर जहां Gold Rate आसमान छू रहा है, तो वहीं इससे जुड़ी कंपनी कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) भी निवेशकों को मालामाल कर रही है.
कल्याण ज्वैलर्स का शेयर ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में ही करीब 300 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.
इन 12 महीनों की अवधि में इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) ने अपने 52-वीक के लो लेवल 101 रुपये से 325% की रिकवरी की है.
इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 1 लाख का निवेश करके कंपनी के शेयर लिए होंगे, तो अब तक ये इन्वेस्टमेंट 4 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होगा.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.