कहां तक जाएगा कल्‍याण ज्‍वेलर्स? 5 दिन से गिर रहा शेयर, अब आया टारगेट 

09 Jan 2025

By Business Team

कल्याण ज्वेलर्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को लगातार पांचवें सत्र में गिरावट जारी रही, जो काउंटर पर कमजोर प्रदर्शन को दिखा रहा है.

पिछले पांच सत्र में ज्‍वेलर्स कंपनी के शेयरों में 15% की गिरावट आई है. अभी कल्याण ज्वेलर्स के शेयर बीएसई पर 706.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 5.60% गिरकर 665.50 रुपये पर आ गए. 

फर्म का मार्केट कैप गिरकर 68,796 करोड़ रुपये पर आ गया. फर्म के कुल 5.71 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे 38.97 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. 

कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में एक साल में 74.31 प्रतिशत और दो साल में 431 प्रतिशत की उछाल आई है. 

टेक्निकल लेवल पर देखें तो कल्याण ज्वेलर्स के शेयर का RSI 41.4 है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड जोन में हैं. 

शेयर का बीटा 0.6 है, जो एक साल में बहुत कम अस्थिरता दर्शाता है. मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयर के लिए 875 रुपये का टारगेट दिया है. 

ब्रोकरेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि कल्याण ने सालाना आधार पर 39% की समेकित बिक्री वृद्धि दर्ज की, जिससे भारत और मध्य पूर्व में इसके बाजारों में मजबूत गति बनी रही. 

वित्त वर्ष 26 में कल्याण ने 170 शोरूम लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें भारत अन्‍य क्षेत्रों में 75 कल्याण शोरूम और दक्षिण भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 15 कल्याण शोरूम और भारत में 80 कैंडेरे शोरूम शामिल हैं. 

सेंट्रम ब्रोकिंग ने इसे 700 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और इसे ऐड रेटिंग दी है. 

नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.