67 kg सोना-चांदी... कंगना रनौत ने भरा पर्चा, खुला संपत्ति का राज!

15 May 2024

By Business Team

तनु वेड्स मनु से लेकर क्वीन और तेजस जैसी कई हिट फिल्‍में देने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड से राजनीतिक गलियारों में एंट्री ले ली है. 

मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा (Mandi Lok Sabha Seat) सीट से BJP की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया.

अपने चुनावी हलफनामे में उन्‍होंने अपने इनकम का खुलासा किया. इसके साथ ही उन्‍होंने निवेश, सोने की ज्‍वैलरी और कई महंगी चीजों के बारे में जानकारी दी. आइए जानते हैं कंगना रनौत के पास क्‍या क्‍या है. 

Kangana Ranaut के पास सोना-चांदी मिलाकर 67 किलो है. इसमें 6 किलो 700 ग्राम सोना और ज्वैलरी है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई गई है. 

इसके अलावा उनके पास 60 किलो चांदी है, जिसकी वैल्यू 50 लाख रुपये है. साथ ही उनके पास करोड़ों रुपये का डायमंड ज्‍वैलरी भी है. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है. 

चुनावी हलफनामे के मुताबिक इनके पास BMW 7-सीरीज और दूसरी Mercedes Benz GLE SUV कार्स हैं. इन कारों की कुल कीमत 1.56 करोड़ रुपये है. 

कंगना के नाम 50 भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पॉलिसी भी है, जिसे एक्‍ट्रेस ने एक ही तारीख 4 जून 2008 को खरीदा था. 

मनिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के 9999 शेयर इनके पास हैं, जिसमें उनका टोटल कैपिटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1.20 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

कंगना रनौत की नेटवर्थ (Kangana Ranaut Net Worth) 90 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है.  

कंगना रनौत की नेटवर्थ (Kangana Ranaut Net Worth) 90 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है.